होशियारपुर (रुपिंदर )। जिला प्रधान शिरोमणी अकाली दल जतिंदर सिंह लाली बाजवा की अगुवाई में अकाली दल की तरफ से नव नियुक्त यूथ अकाली दल के कोर समिति मैंबर रणधीर सिंह भारज और संतवीर बाजवा का सम्मान किया गया। इस मौके लाली बाजवा ने कहा कि सिफऱ् शिरोमणी अकाली दल ही ऐसी पार्टी है जो अपने हर मेहनती वर्कर को मान सम्मान दे कर उनका हौंसला बढ़ाती है। इस मौके बाजवा ने कहा कि इन नौजवानों की नियुक्ती के साथ यूथ अकाली दल बहुत मज़बूत हुआ है तथा नौजवानों में इस नियुक्ती को लेकर बहुत उत्साह पैदा हुआ है। इस मौके पर भारज़ ने कहा कि जो जि़म्मेदारी पार्टी ने उन को सौंपी है। वह उसको पूरी तनदेही के साथ निभाएंगे और 2019 के इलैक्शन में यूथ अकाली दल पूरा सक्रिय होकर मोदी सरकार बनाने में अहम रोल अदा करेगा। इस मौके पर भारज और संतवीर ने सारी टीम का धन्यवाद किया और कहा कि वह इस जि़म्मेदारी को तनदेही के साथ निभाएंगे। इस अवसर पर स.हरजीत सिंह मठारू, बलराज सिंह चौहान, सुखजिंदर सिंह औजला, अजमेर सहोता, पुनीत इंद्र कंग, जगी कंग, मनदीप असलपुर, कुलदीप सिंह, बब्बू बजवाड़ा, प्रबपोल बाजवा, गुरपाल लाचोवाल, राजा सीकरी, इंद्रजीत कंग, गुरप्रीत कोहली, जुपिन्दर पाल सिंह, जसपाल सिंह कोहली, परमजीत कल्यान, रविंदरपाल सिंह मिंटू, सतविंदर वालिया आदि उपस्थित थे।