होशियारपुर (शाम शर्मा )। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जिला अध्यक्ष ठाकुर लक्की सिंह की अगुवाई में चंडीगढ़ में विधानसभा स्पीकर के.पी. राणा को ज्ञापन सौंपकर महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर ठाकुर लक्की सिंह ने श्री राणा को बताया कि महाराणा प्रतार ने देश और धर्म की रक्षा की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह सर्वसमाज के आदर्श हैं तथा इनकी जयंती पर अवकाश घोषित किया जाए ताकि आज की पीढ़ी अपने गौरवमयी इतिहास की जानकारी प्राप्त कर सकें और उनके सम्मान में आयोजित होने वाले समागमों में भाग ले सकें। इस अवसर पर श्री राणा ने करणी सेना को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे और उन्हें विश्वास है कि सरकार राजपूतों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अवकाश घोषित करेगी। इस अवसर पर ठाकुर लक्की सिंह के साथ टोनी पटियाल व शशी डडवाल भी मौजूद थे।