होशियारपुर। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के दिशा-निर्देशों अनुसार रयात बाहरा लॉ कालेज के सैमेस्टर 3,5,7 के छात्रों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ का दौरा किया । इस सबंध में प्रो. रजनीश बेदी ने बताया कि इस दौरे में छात्रों ने हाईकोर्ट परिसर की लाइब्रेरी , बार-रुम के कोर्ट-रुम भी देखा। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट पुनीता सेठी और रवि जोशी ने छात्रों को वकालत की बरीकियों के बारे विस्तृत जानकारी दी और छात्रों को भविष्य में सच्ची श्रद्धा और सख्त मेहनत से लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया और लोगों को न्याय दिलाने के लिए सदैब तत्तपर रहें। पुनीता सेठी ने विद्यार्थियों को मैडिटेशन पर विशेष टिप्स दिए। इस मौके पर प्रो. सुखप्रीत कौर ने माननीय हाईकोर्ट और सीनीयर एडवोकेटस का धन्यवाद किया ।