रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

    0
    176
    होशियारपुर (शाम शर्मा ) रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज में नए सेशन  दौरान दाखिल हुए छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया I  इस समारोह में कॉलेज के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया I इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया I जिस में डांसिंग , सिंगिंग ,गिटार प्लेइंग , स्किट और भंगड़ा शामिल थे I इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरिंदर सिंह गिल  बतौर मुख्य मेहमान समारोह में शामिल हुए I
    इस मौके पर डॉ. गिल ने नए सेशन दौरान दाखिल हुए छात्रों का स्वागत किया और कॉलेज के नियमों से अवगत करवाया I इस मौके पर छात्रों ने अध्यापकों के साथ रैंप वाक किया I  फ्रेशर पार्टी दौरान चाहत , चिराग , प्रिंस  ,शुभम  और  निशान को  मिस्टर फ्रेशर -2019  और नितिका , प्रभजोत , अनमोल , जानवी और सिमरनजीत को मिस फ्रेशर -2019 घोषित किया गया I इस समारोह को  प्रो . शैली खोसला , दमनप्रीत कौर ने को-ोडिनाते किया I  इस मौके पर डॉ. पारुल खन्ना , प्रो. अजय भाटिया , प्रो . गीतू अग्निहोत्री , प्रो. राज कुमार ,  प्रो. चरणप्रीत और प्रो . भावना कौड़ा के अलावा कॉलेज का समस्त स्टाफ उपसिथत था I

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here