रयात बाहरा में श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ करवाया गया ।

    0
    202

    होशियारपुर ( रुपिंदर ) रयात बाहरा में श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ करवाया गया । । जिस में ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने विशेष तौर पर श्री गुरु ग्रुंथ साहिब की हजूरी में हाजरी लगाई। इससे पहले कैंपस के परिसर में गत्तका पार्टी ने उपस्थित संगत को अपनी कला के जौहर दिखाए। इस अवसर पर कीर्तिनी जत्थे द्वारा गुरुबाणी के कीर्तन से संगतों को निहाल किया गया । चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने कीर्तिन जत्थे को सिरौपे दे सम्मानित किया । इस मौके पर गुरु का अतुट लंगर भी वरताया गया । इस मौके पर डा. चंद्र मोहन (कैंपस डायरेक्टर ), बाबा निहाल सिंह हरियां वेलां वाले ,डॉ. एचपी एस धामी , डॉ. हरिंदर गिल , प्रो. मनोज कटुयाल ,प्रिं. एपीएस चावला , प्रिं. प्रेमलता , हरिंदर जसवाल , गुरप्रीत बेदी , सीवी. जोशी के अलावा कुलदीप राणा ने गुरु साहिब की हजूरी में हाजरी लगाई ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here