रयात बाहरा में रक्तदान शिविर दौरान 100 के करीब छात्रों ने किया खूनदान I

    0
    174

    होशियारपुर। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के निर्देशानुसार कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कैंपस के सभी कालेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया । इस शिविर का उद्धाटन कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने किया । इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डा. चंद्र मोहन ने कहा कि रक्तदान से मनुष्य शरीरिक तौर पर ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर तंदरुस्त रहता है।
    इसी लिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये जिससे जरुरतमंद घायलों की जिंदगी बचाई जा सकती है । इस मौके पर शिविर के को-आर्डीनेटर डॉ. कुलदीप वालिया ने बताया कि कैंप में 100 के करीब छात्रों ने रक्तदान किया । उन्होनों बताया कि भाई घनैया जी चेरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया । इस मौके पर भाई घनैया सिंह ब्लड बैंक से प्रधान जसदीप सिंह पाहवा ,सचिव हरीष नैय्यर को कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने सम्मानित किया । प्रिंसीपल डॉ. एचपीएस धामी, प्रो. मीनाक्षी चांद, डॉ. सुखमीत बेदी , प्रो. मनोज कटुआल , प्रिं. प्रेम लता , कुलदीप राणा , हरिंदर जस्वाल के अलावा कैंपस का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here