रयात बाहरा में फैशन टेकनोलॉजी विभाग ने दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया ।

    0
    168

    होशियारपुर। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के दिशा-निर्देशों अनुसार मैनेजमैंट कालेज के फैशन टेक्नोलोजी विभाग ने दो दिन की कार्यशाला का आयोजन किया। फैवीक्रिल इंडिया प्राइवेट लि. के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया । दो दिन चली इस कार्यशाला में पूनम जैन ,फैवीक्रिल इंडिया ने बतौर मुख्य मेहमान हिस्सा लिया । विभाग के प्रभारी चरनप्रीत सिंह ने बताया कि कार्यशाला दौरान छात्रों ने टाई बांधनी , टाई एडं डाई ,मिरर वर्क इत्यादि के अलावा क्यूरल तकनीक से ट्रे पैंडेंट ,हैंड मेड ज्यूलरी इत्यादि बनाने सीखे। कालेज के प्रिंसीपल डॉ. हरिंदर गिल ने बताया कि आज के बदलते दौर में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन जरुरी है । इससे विद्यार्थी आउट आफ् द बॉक्स सोचने का प्रयास करते हैं। इस दो दिवसीय कार्यशाला के अंत में फैशन टेक्रोलॉजी विभाग की छात्राओं सिमरन,अर्शदीप कौर , नवनीत , गुरबख्श कौर , सलविंदर कौर , मनप्रीत कौर , रेनू बाला को बढिय़ा कार्य करने पर पुरस्कार दे सम्मानित किया और प्रमाणपत्र दिए। इस मौके पर विभाग के सभी अध्यापक व छात्र उपस्थित थे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here