होशियारपुुर(रुपिंदर )पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिंम तंदरुस्त पंजाब व तू मेरा बड्डी दौरान रयात बाहरा होशियारपुर कैंपस में सिर्नजी -2019 का आयोजन किया गया जिस में होशियारपुर जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 3000 से ज्यादा अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया दो दिवसीय चले इस कार्यक्रम में पहले दिन होशियारपुर जिले के शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल ने बतौर मुख्य मेहमान समारोह में हिस्सा लिया । डिप्टी डीइओ राकेश कुमार भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए । इस सबंध में चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिंम तंदरुस्त पंजाब व तू मेरा बड्डी युवाओं के लिए कारगार साबित हो रही हैं । इसमें युवाओं के नशे को छोड़ कर अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये । इसी दौरान उपस्थित छात्रों समीप पोस्टर मेकिंग , स्लो साइकलिंग क्वि•ा , सेल्फी , स्लोगन राइटिंग, कोलाज मेकिंग, ,सोलो डांस , ड्रग अवूज ड्रामा , मोनो एक्टिंग , स्पोर्टस कार्नर में बैडमिंटन, टेवल टैनिस, चैस, हेल्थ कार्नर में योगा ,स्माल पोर्टेवल जिम, आदि मुकाबले करवाए गए । जिस में छात्रों ने बड़े संख्या में हिस्सा लिया । इसके अलावा रयात बाहरा के कालेज के छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें छोटी कार (बैटरी )वाइक के अलावा साइंस मॉडल शामिल थे । समारोह के दूसरे दिन प्रोग्राम अमरप्रीत कौर संधु (एसडीएम) ने बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए । ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा व अविनाश राय खन्ना ने विशेष तौर समारोह में शामिल हुए । इसी दौरान उन्होनें रयात बाहरा के छात्रों द्वारा बनाई एलैक्ट्रिक कार की सवारी की जिससे उपस्थित बच्चे व स्टाफ बहुत उत्साहित हुए। अंत में मेले में आए स्कूलों के अध्यापकों व छात्रों का कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन द्वारा धन्यवाद किया गया। इस मौके पर मुकावलों में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया । इस समारोह के ओवरआल कोऑडिनेटर डॉ. एचपीएस धामी और डॉ. कुलदीप वालिया थे ।
हरिंदर जस्वाल और गुरप्रीत बेदी ने बताया की छात्रों को स्कूल से लेजाने व् छोड़ने के लिए ग्रुप ने मुफ्त बस सेवा का भी प्रबंध किया था । इस मौके पर डॉ. हरिंदर गिल, सुमित बहल,संजीव तेजपाल, लवलीन ग्रोवर (कोर्पोरेट टीम )प्रो. मनोज कोतवाल ,प्रो. मीनाक्षी, डॉ.विभा चावला , प्रिं. प्रेमलता , डॉ. पारुल खन्ना, डॉ. सुखमीत बेदी , प्रो. हरनीत कौर, प्रो. प्रिंस राणा , प्रो. मोनिका ठाकुर , कुलदीप राणा. बेअंत सिंह , कृष्ण गोपाल , विवेक साहनी के अलावा कैंपस का समस्त स्टाफ उपस्थित था।