रयात बाहरा में खिताब-ए-दस्तार 2019 का आयोजन।

    0
    180

    होशियारपुर। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के दिशा निर्देशों अनुसार खिताब-ए -दस्तार -2019 करवाया गया। इस मौके पर छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन की अध्यक्षता में छात्रों के समीप दस्तार सजाने का मुकाबला भी करवाया गया । इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डॉ.चंद्र मोहन ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को अपने सभ्याचार व सांस्कृति से जोडऩे के लिए सार्थक होते हैं । इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसमें भांगड़ा , गिद्धा और देशभक्ति के गीत इत्यादि पेश किए गए। प्रोग्राम के को-आर्डीनेटर डॉ. कुलदीप वालिया ने बताया कि कैंपस में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय सभ्यता सांस्कृति से जोड़े रखने के लिए हर संभव यत्न किए जाते हैं । प्रोग्राम दौरान हुए मुकाबले में इंजीनियरिंग कालेज के हरजीत सिंह और नर्सिंग कालेज की शगनप्रीत कौर को खिताब-ए-दस्तार -2019 खिताब नवा•ाा गया। इस मौके पर संयुक्त कैंपस डायरेक्टर डा. एचपीएस धामी और डॉ. हरिंदर गिल ने भी छात्रों को संबोधन किया । इस मौके पर प्रो. मनोज कटुयाल , प्रो. मोनिका ठाकुर, हरिंदर जसवाल , रमनदीप के अलावा कैंपस का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here