रयात बाहरा फार्मेसी कालेज के छात्र पीटीयू की मैरिट लिस्ट में शामिल

    0
    197

    होशियारपुर। पंजाब टेक्नीकल युनिर्वसिटी द्वारा घोषित किए एम.फार्मा और बी.फार्मेसी के वार्षिक परिणामों में रयात बाहरा फार्मेसी कालेज के छात्रों ने युनिर्वसिटी की मैरिट लिस्ट में अपने नाम अंकित किए । इस सबंध में प्रो. मनोज कटुयाल ने बताया कि पीटीयु के घोषित नतीजों में सरबजीत कौर (दूसरा समेस्टर, एम.फार्मा) ने 80.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर आठवां , वंदना (चौथा समेस्टर, बी.फार्मेसी ) ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां स्थान , काजल (छठा समेस्टर , बी.फार्मेसी )ने 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां स्थान हासिल किया उन्होनों बताया कि हिमांशु चौधरी (दूसरा समेस्टर . बी.फार्मेसी ) ने 85.90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया । इसके अलावा प्रो. कटुयाल ने बताया कि फार्मेसी कालेज के पांच छात्र नेशनल लेवल के टेस्ट जीपैट में भी अव्वल रहे हैं । विद्यार्थियों की इस सफलता पर रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने छात्रों व अध्यापकों को बधाई और भविष्य के लिए शुभ-कामनाएं दी ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here