रयात बाहरा फार्मेसी कालेज में जश्न-ए-अलविदा-2019 का आयोजन

    0
    198

    होशियारपुर। रयात बाहरा फार्मेसी कालेज में जशन-ए-अलविदा -2019 का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष-2019 सेशन में पास आउट फार्मेसी छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया । इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी । समारोह की शुरुयात शमां रोशन कर की गई । इस मौके पर प्रो. मनोज कटुआल ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग अवश्य दें तथा आत्म निर्भरशील बने। उन्होनों सभी छात्रों को नशा-मुक्त पंजाब के निर्माण में अहम भूमिका निभाने हेतू प्रेरित भी किया । इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का भी छात्रों द्वारा आयोजित किया गया जिस में गिद्धा , भांगडा , सोलो डांस , मॉडलिंग , गीत आदि शामिल थे । समारोह दौरान छात्रों ने अपनी अंदरुनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया । दमनदीप कौर कंग को मिस फेयरवेल व संजय लंब को मिस्टर फेयरवेल घोषित किया गया इसके अलावा कोमल भट्टी एवं अमनदीप सिंह को स्टार ऑफ् द डे टाइटल से नवा•ाा गया । इस मौके पर कालेज प्राध्यपकों द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डॉ. विभा चावला , प्रिं. प्रेमलता , डॉ. सुखमीत बेदी , सी.वी जोशी , प्रो. सीमा देवी,प्रो. नेहा शर्मा के अलावा समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here