रयात बाहरा ग्रुप ने बेस्ट टीचर -2019 अवार्ड का आयोजन किया

    0
    155

    होशियारपुर। रयात बाहरा ग्रुप के एडमिशन व मार्किटिंग विभाग ने होनहार अध्यापकों को सम्मानित किया । इसमें होशियारपुर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना और अंब के गैर सरकारी संस्थानों के 70 के करीब होनहार अध्यापकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने आए हुए अध्यापकों का स्वागत किया और उन्होनों बताया कि इस समारोह में उन अध्यापकों को सम्मानित किया गया है जिन्होनों अपने अपने विषयों में शतप्रतिशत नतीजे दिए हैं और अपने क्षेत्र में अपनी पुशिजनों को पिछले कई वषों से बनाएं रखें हैं इस अवसर पर रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। चेयरमैन बाहरा की तरफ से सभी उपस्थित अध्यापकों को बेस्ट  टीचर अवार्ड -2019 से सम्मानित किया । अपने संबोधन में उन्होनों कहा कि अध्यापक किसी भी राष्ट्र का भविष्य बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं इसके अलावा छात्रों के व्यक्तित्व को आकार देने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में शिक्षक का योगदान अमूल्य होता है । यही छात्र देश के आदर्श नागरिक बनते हैं और देश की तरक्की में अपना हिस्सा डालते है ।  । इस अवसर पर डॉ. हरिंदर गिल , डॉ. एचपीएस धामी , डॉ. कुलदीप वालिया , हरिंदर जसवाल , गुरप्रीत बेदी ,कुलदीप राणा के अलावा कैंपस का समूह स्टाफ उपस्थित था ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here