रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में शिक्षक दिवस मनाया

    0
    179

    होशियारपुर। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में शिक्षक दिवस मनाया गया जिस में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनके जन्म दिन पर याद किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डा. राधाकृष्णन जी की मूर्ति पर फूल-मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से की गई। इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने छात्रों को डा. राधाकृष्णन के जीवन के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि वह भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति थे। उन्होंने देश के कई विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य किया। वह एक दर्शनशास्त्री व भारतीय संस्कृति के संवाहक थे। इस मशहूर शिक्षक के सम्मान में ही भारत में अध्यापक दिवस मनाया जाता है। इस दौरान छात्रों ने देश भक्ति के गीतों के साथ प्रोग्राम का आगाज़ किया । इस मौके पर संयुक्त कैंपस डायरेक्टर डॉ.एच पी एस धामी और डॉ. हरिंदर गिल भी उपसिथित थे । रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने इस मौके सभी शिक्षकों को बधाई दी और भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनायें दी । इस मौके पर प्रो. मीनाक्षी चाँद , प्रो. मोनिका ठाकुर , प्रो. प्रिंस राणा , प्रो. कुलदीप वालिया , प्रो. गौरव पराशर , प्रो . बृजेश , प्रो. अंकुर , के अलावा कैंपस का समूह स्टाफ मौजूद था ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here