होशियारपुर। रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने प्रिंसीपल डॉ. एपीएस चावला की अध्यक्षता में नगर निगम होशियारपुर का दौरा किया जिसमें उन्होनों निगम में होने वाले कार्यो के बारे जानकारी ली । इस मौके पर नगर निगम के मेयर शिव सूद ने नन्हें बच्चों का स्वागत किया और उन्हें प्रत्येक वार्ड में होने वाले कार्यों के बारे बताया । मेयर शिव सूद ने बच्चों को नगर निगम के भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया । इस मौके नगर निगम के कमिश्नर बलवीर राज सिंह ने भी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इस मौके संजीव अरोड़ा व पार्षद निपुण शर्मा ने भी नन्हें बच्चों को आशीरवाद दिया । इस अवसर पर स्कूल के स्पोर्टस अ$फसर हरजीत सिंह, बलविंदर कौर के अलावा नगर निगम का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।