रयात बाहरा इंजीनियरिंग कालेज में स्वै-रोजगार पर सैमीनार।

    0
    172

    होशियारपुर। रयात बाहरा इंजीनियरिंग कालेज में स्वै-रोजगार पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के सभी विभागों के छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया । कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने आये हुए मेहमानों का स्वागत किया I इस सैमीनार में डा. संजय बहल ( डायरेक्टर आफ् मैनेजमैंट कालेज ) , संजीव कुंदरा (एफ एम डीआईसी, कपूरथला),विनय मल्होत्रा (मार्किटिंग एक्सपर्ट) , आर.के चोपड़ा (एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक) ,जीवन (प्रोजेक्ट अ$फसर आरसीईडी चंडीगढ़ )ने छात्रों को स्वै-रोजगार बारे जागरुक किया । जिस में उन्होंने समाल स्केल और लार्ज स्केल इंडस्ट्री कैसे लगाई जाती है ,के बारे विस्तृत जानकारी दी । उन्होनों इंडस्ट्री लगाने के लिए बैंक लोन कैसे लिया जाए, प्रोडेक्ट कैसे तैयार किया जाए , मार्किटिंग व सेल कैसे किया जाए , भी छात्रों को बताया । इस सैमीनार में उन छात्रों ने भी हिस्सा लिया, जो कि अपनी इंडस्ट्री चला रहे हैं। इस मौके दीपक जसागर ने इंडस्ट्री में अपने अनुभवों को भी छात्रों के साथ सांझा किया । इस मौके पर कालेज के प्रिंसीपल डॉ.एचपीएस धामी ने सैमीनार में आए हुए वक्तताओं का धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित किया। इस सैमीनार के को-आर्डीनेट प्रो.कुलदीपक थे । इस मौके प्रो. गौरव पराशर, प्रो. प्रिंस राणा व् कालेज के छात्र उपसिथत थे ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here