होशियारपुर(शाम शर्मा ) पंथ माता साहिब कौर वैल्फेयर सोसायटी की ओर से 13 अक्तूबर 2019 को करवाए जा रहे ब्लड कैंप की तैयारियों संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एन.एस.यू.आई. के जिला प्रधान रिशू आदिया विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर रिशू आदिया ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खूनदान सबसे बड़ा दान है और खूनदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। इस लिए हम सभी को मानव सेवा के लिए खूनदान करना चाहिए और दूसरों को खूनदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। रिशू आदिया ने सोसायटी को आश्वासन दिया कि उनके संगठन द्वारा भी युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि मानव सेवी कार्यों में योगदान डाला जा सके। इस अवसर पर गुरमुख सिंह, मनप्रीत सिंह, मनजिंदर सिंह, पिंदर गिल, हरमनदीप सिंह, गुरसिमरन सिंह, विक्की आदि ने भी सभी को रक्तदान करने और नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया।