होशियारपुर ( रुपिंदर )। होशियारपुर शहर के प्रसिद्ध माता तारा देवी मंदिर के संचालक मोहनलाल (बाऊ जी) ने नवनिर्वाचित सांसद सोम प्रकाश कैंथ को मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी।इस मौके पर उनके साथ वधावन ब्रदर गुड्स सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव स अवतार सिंह वधावन भी मौजूद थे। मोहन लाल ने भाजपा होशियारपुर लोकसभा हल्का से उम्मीदवार सोम प्रकाश को भारी लीड के साथ होशियारपुर हल्का से सीट जीतकर संसद में जाने तथा केंन्द्रिय मंत्री बनने पर पुष्पगुच्छ देकर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होशियारपुर को एक धार्मिक प्रवृत्ति के सांसद मिले हैं, जो अपने प्रशासनिक व सामाजिक अनुभव के आधार पर लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर दूर करेंगे और औद्योगिक राज्य मंत्री बनने से होशियारपुर में बड़े उद्योग लगाकर बेरोजगार युवाओं को काम मिल सकेगा। इस मौके पर वधावन ब्रदरहुड सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव व आरटीआई एक्टिविस्ट अवतार सिंह वधावन ने भी सोम प्रकाश को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने बतौर जिलाधीश होशियारपुर में कई प्रशंसनीय काम किए हैं और आज केंद्र में मंत्री बनने के पश्चात वह होशियारपुर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे। इस दौरान शाहपुर के लोगों की उनसे उम्मीद है उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम चि_ी लिखकर शुभकामनाएं भेजी है कि जिस तरह 1984 के सिख कत्लेआम के दोषियों को सजा दिलवाने में मोदी सरकार ने अहम भूमिका निभाई है उसके लिए सिख समाज उनका धन्यवाद करता है।