होशियारपुर (शाम शर्मा )। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की 10 मई दिन शुक्रवार को होशियारपुर में होने जा रही रैली को लेकर जनता व समर्थकों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। अपने प्रिय नेता एवं प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए हजारों-लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा भाजपा-अकाली दल के 6 उम्मीदवार जिनमें सोम प्रकाश, सन्नी दियोल, हरदीप पुरी, चरणजीत सिंह अटवाल, प्रेम सिंह चंदूमाजरा व बीबी जगीर कौर सहित पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, 9 हल्कों से भाजपा-अकाली हल्का इंचार्ज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक मंच पर विराजमान रहेंगे। इनके अलावा कैप्टन अभिमन्यू एवं संगठन मंत्री दिनेश जी भी पहुंच रहे हैं।
लोकसभा मीडिया प्रभारी निपुण शर्मा ने बताया कि रैली की सफलता के लिए होशियारपुर से संबंधित तीनों बड़े नेता केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद अपने साथियों सहित पूरी तनदेही से जुटे हुए हैं। 10 मई को रैली 2 बजे शुरु होगी और रैली संबंधी समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए समस्त कार्यकर्ता तनदेही से जुटे हुए हैं और मोदी जी के नाम से ही लोगों में इतना उत्साह है कि वे उन्हें देखने और सुनने को व्याकुल हैं। निपुण शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ही पुन: बनेंगे और जनता का उनके प्रति प्रेम इसकी गवाही पहले ही दे चुका है।