मोटर साइकिल सवार दो लूटेरों ने महिला का पर्स छीना, फरार

    0
    207

    होशियारपुर (नीलकमल परमार ) मोटरसाइकिल सवार दो लूटेरों ने महिला का पर्स छीना और फरार हो जाने का का समाचार प्राप्त हुआ है । मिली जानकारी अनुसार कृष्णा सैनी वासी अनमोल नगर टांडा बाइपास होशियारपुर अपने घर कल सायं 5.45 बजे के करीब अपने गांव से आ रही थी जैसे ही वो अपने घर के पास पहुंची ही थी तो मोटर साइकिल पर सवार दो लूटेरों ने उसका पर्स छीना और भाग निकले ।
    जब कृष्णा के दामाद गुरिदंर सिंह ने लूटेरों का पीछा किया तो गली के मोड़ पर उसे तेज हथियारों से उस पर हमला कर चिंतपूर्णी रोड़ की तरफ भाग निकलने में कामयाब हो गए । कृष्णा सैनी ने बताया कि उसके पर्स में 10000 रुपए नकद के अलावा पैनकार्ड, आधार कार्ड था । पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया करवाई गई पर लूटेरे पुलिस की गिरफ्त से अभी तक बाहर है । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here