होशियारपुर(नीलकमल परमार) थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीला पाऊडर समेत काबू कर लिया । इस सबंध में थाना प्रभारी भरत मसीह ने बताया कि एएसआइ हंस राज पुलिस पार्टी समेत बलवीर कलोनी होशियारपुर मौजूद थे वहां से एक व्यक्ति सद्ग्धि अवस्था में आते देखा तो उसकी तालाशी दौरान उसके पास 275 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया गया । उन्होनों बताया कि आरोपी कुशदीप कुमार उर्फ सनी वासी नसरा पठाना थाना चब्बेवाल होशियारपुर ,जिसके खिलाफ थाना मॉडल टाऊन में पहले भी चोरी के एक मामले में पकड़े गए व्यक्तियों को छुड़वाने के लिए उनके परिवार वालों से 5000 रुपए की ठग्गी मारी थी । जिसपर उस पर मामला दर्ज हुआ था ।