होशयारपुर (शाम शर्मा ) टैगोर नगर स्थित मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य श्रीमति रुपिंदर कौर की अध्यक्षता में तीआं का त्यौहार मनाया गया। इसमें बच्चे बड़े ही सजीले वस्त्रों में सजधज कर आए थे। बच्चों ने रंगारंग प्रोग्राम की प्रस्तुति भी की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में हर व्यक्ति समय का पाबंन्द हो गया है और अपने तीज त्यौहारों को भूलता जा र हा है परंतु हम सबको मिल कर अपने त्यौहारों को मनाना चाहिए, जिससे आपसी प्रेम को और बढ़ाया जाए और त्यौहारों को खूब अच्छे ढंग से मनाया जाए। इस अवसर पर समूह स्टाफ उपस्थित रहा।