होशियारपुर (शाम शर्मा )। भाजपा महिला मोर्चा होशियारपुर ने मोदी सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में बड़ा कदम उठाते हुए तीन तलाक कानून पास करने के फैसले का स्वागत किया है। भाजपा जिला अध्यक्षा पार्षद मीनू सेठी की अगुवाई में महिला मोर्चा सदस्याओं ने खुशी प्रकाट करते हुए मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला प्रभारी पार्षद राकेश सूद ने कहा कि इस कानून को पास करके मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की भावनाओं का सम्मान किया है। यह एक बड़ी राहत है तथा इससे रुढ़ीवादी सोच रखने वाले मुस्लिम महिलाओं का शोषण नहीं कर पाएंगे। इस मौके पर पार्षद मीनू सेठी ने कहा कि मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के पथ पर उठाया गया एक ठोस कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि रुढ़ीवादी सोच के तले दबी कुचली मुस्लिम महिलाओं को भी अब खुल के जीने का और शोषण से बचने की शक्ति मिली है। इस मौके पर बिंदू सूद, त्रिश्ला, मंजू सैनी, हरभजन कौर बोदल, कुलवंत कौर, कुसुम, कमलेश, गुरदेव कौर, दविंदर सूरी आदि ने भी तीन तलाक कानून का स्वागत किया