होशियारपुर (शाम शर्मा )। महाराणा प्रताप हाकी अकादमी की तरफ से रेलवे मंडी स्थित हाकी मैदान में समर कैंप का शुभारंभ अकादमी के चेयरमैन अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी रणजीत सिंह राणा की अगुवाई में किया गया। इस मौके पर जानकारी देते हुए रणजीत सिंह राणा ने बताया कि यह कैंप 30 जून तक चलेगा तथा इस दौरान बच्चों को खेल से जुड़ा सामान जैसे बूट, हाकी व अन्य जरुरत का सामान भी दिया जा रहा है ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल से भी जुड़ें। उन्होंने कहा कि कई बच्चे सामान के अभाव में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने से वंचित रह जाते हैं। इसीलिए अकादमी का यह प्रयास है कि बच्चों को खेल से जुड़ा सामान मुहैया करवाकर उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देने हेतु काम किया जाए। राणा ने बताया कि बच्चों में हाकी को लेकर काफी उत्साह पैदा हो रहा है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में होने वाले टूर्नामैंटों में होशियारपुर के हाकी खिलाड़ी जिले का नाम प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करेंगे।