होशियारपुर (शाम शर्मा )। भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से शहरी पश्चिमी मंडल की टीम घोषित की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय पठानिया एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा से परामर्श के बाद घोषित की गई टीम में युवाओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। नई चुनी गई टीम को पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष विजय पठानिया एवं रणजीत सिंह राणा ने सम्मानित किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए शहरी प्रधान सिमरन सिकंद सैम ने बताया कि नई टीम में महासचिव रोहित वर्मा, मोहित गुलाटी, सीनियर वाईस प्रधान काकू रेवाड़ी, वाईस प्रधान जतिन नैय्यर, विक्रम सिंह, लखजीत लक्खी सौंध, हिमांशु सल्लन, केशव, सचिव मनू पलाहा, हिमांशु वर्मा, सचिव मुनीष गुलाटी, सचिव पवन कुमार, कार्यालय सचिव सरबजीत सिंह साबी जट्ट, कार्यालय इंचार्ज राजवीर मानकू, मीडिया इंचार्ज शमिंदर शम्मी, मीडिया इंचार्ज अरूण बड़ैच धारी, आई.टी. कार्यालय तरुण शर्मा, आई.टी. इंचार्ज जैजी, आई.टी. इंचार्ज मनी आनंद, प्रोग्राम इंचार्ज गोविंद सिंह, मुस्ताक, को प्रोग्राम इंचार्ज निखिल बेदी, को प्रोग्राम इंचार्ज जतिन, स्पोटर्स इंचार्ज सुक्खा बाडी बिल्डर, स्पोटर्स इंचार्ज गगनदीप बाडी बिल्डर, स्पोटर्स इंचार्ज हरमिंदर मट्टू, को-स्पोटर्स इंचार्ज विशाल शर्मा, कैशियर रजनीश मरवाहा, कैशियर कोमल चीकू, सदस्य गुलशन कुमार, साहिल माडल टाउन, मैनेजिंग टीम रमन लेहल, स्पोटर्स इंचार्ज अनुराज नंदा, सदस्य अमरजीत सिंह, सदस्य लखबीर सिंह, सौरव कुमार, अवतार सिंह, अरूण, साहिब, विनोद आदि को शामिल किया गया है। इस अवसर पर तीक्ष्ण सूद ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव हेतु कमर कस लें और भाजपा की नीतियों से जनता को और जागरुक करवाएं।