भाजपा महिला मोर्चा सोमप्रकाश की जीत सुनिश्चित करेगा

    0
    200

    होशियारपुर (नीलकमल परमार ) भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा एवं पार्षद मीनू सेठी ने आज पार्षद एवं महिला मोर्चा प्रभारी  राकेश सूद की अगुवाई में बैठक आयोजित की। इस अवसर पर भाजपा के होशियारपुर लोक सभा उम्मीदवार श्री सोम प्रकाश  के चुनाव अभियान संबंधी चर्चा हुई। खास तौर पर उपस्थित श्रीमती राकेश सूद जी ने कहा कि आज पूरा भारत मोदीमय हो गया है। पिछले पांच साल में मोदी सरकार ने गरीब वर्ग और महिलाओं के लिये जो योजनायें चलाई हैं उनके कारण सबके जीवन स्तर में सुधार हुआ है। श्री सोम प्रकाश के रूप में पढ़ा लिखा, कर्मठ एवं जुझारू उम्मीदवार मिला है। हम सभी को उन्हें सफल बनाने हेतु दिन रात एक करना है। मीनू सेठी ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत को विश्व पटल पर पहचान दिलाई है। आज भारतीयों को विश्व में सम्मान से देखा जाता है।पांच साल में देश में महंगाई पर अंकुश लगा है। इस सरकार को दोबारा लाना आवश्यक है।इस दौरान चुनाव के लिए महिला मोर्चा को जिन्मेवारी सौंपी गई।सभी महिलाओं ने अपने अपने विचार रखे।मंच संचालन जिला सचिव कुलवंत कौर जी ने बखूबी निभाया।इस बैठक में चंद्र दत्ता, जसवंत कौर, त्रिशला शर्मा, मंजू सैनी, चंचला देवी, पार्षद कविता परमार, प्रवीण,आशा, सुषमा सभ्रवाल, आदर्श कपिला, रंजीत कौर, ऊषा भल्ला, अनीता, कमला, अाशुमा आनंद एवं रिंपी आदि उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here