होशियारपुर(शाम शर्मा ): भगवान बाल्मीकि सभा खानपुरी गेट प्रेम नगर के प्रधान पवन कुमार आदिया की अध्यक्षता में भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकट दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान पवन आदिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा युवाओं में भी इस समागम के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी महाराज ने श्री रामायण की रचना करके सभी को प्रेम भाव से जीवन पथ पर चलने का मार्ग दिखाया है। उन्होंने बताया कि आज का युवा वर्ग इन धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग ले रहा है इसमें कहीं न कहीं यह नजर आता है कि युवा सामाजिक बुराईयों से उपर उठकर धर्म को बढ़ावा दे रहा है जोकि सराहनीय बात है।इस मौके पर पवन आदिया ने शहरवासियों को भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर कमल आदिया, अश्विनी आदिया, राजिंद्र आदिया, , विनय आदिया लेक्चरर संदीप कुमार सूद, बलवीर कुमार ,अश्वनी पुरी, बलवीर सिंह ,चतर भूषण जोशी, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल, हरबंस लाल, राजेश मेहता, बलदेव, राज भट्टी, राजेश आदिया, आदि सहित बड़ी, संख्या में पहुंचे गणमान्यों एवं इलाका वासियों ने भगवान श्री वाल्मीकि जी का आशार्वाद प्राप्त किया | दिव्य ज्योति जाग्रती संस्थान की तरफ से आए आशुतोष महाराज जी के शिष्यों ने अपने मुखारविंद से भगवान वाल्मीकि जी के जीवन पर प्रकाश डाला इस मौके पर लंगर का प्रसाद भी वितरित किया गया | फोटो कैप्शन : समागम के दौरान गणमान्य को सम्मानित करते सभा के प्रधान पवन कुमारा आदिया