होशियारपुर (रुपिंदर) बेटी का जन्म हमारे समाज में उतना ही महत्वपूर्ण है जितना बेटे का जन्म, क्योंकि बेटा हो तो एक व्यक्ति साक्षर होता है परंतु बेटी हो तो दो परिवार साक्षर होते हैं। बेटियों को भी वहीं प्यार, दुलार एवं महत्व मिलना चाहिए जो बेटों को मिलता है। यह विचार भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्षद मीनू सेठी ने वार्ड में जन्मी बेटियों को लोहड़ी देते हुए व्यक्त किये। मीनू सेठी ने कहा कि वर्तमान समाज में बिगड़ता हुआ लिंग अनुपात सामाजिक सरंचना के लिए खतरे की घंटी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा बेटी के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या योजना जैसे प्रयत्नों के चलते समाज जागरुक हो रहा है। पार्षद ने नमृता एवं शक्ति शर्मा की बेटी खुशी, हरमन एवं सनी रीहल की बेटी मेहर, कृतिका एवं निपुण शर्मा की बेटी वागीशा एवं गीता तथा जसवीर की बेटी डिविता को उनकी पहली लोहड़ी पर मूंगफली, रेवड़ी, फल एवं शगुन दिया। पार्षद सेठी ने कहा कि बेटों की तर्ज पर बेटियों की लोहड़ी मनाना भी अत्यंत जरुरी है क्योंकि वह हमारे स्वाभिमान एवं मर्यादा की प्रतीक है। उन्होंने समाज के हर परिवार से आह्वान किया कि बेटी की लोहड़ी जरुर मनाई जाए। इस मौके पर महिला मोर्चा इकाई भी थी। इस दौरान उपाध्यक्ष त्रिशला शर्मा, कैशियर चंचला देवी, कार्यकारिणी सदस्य किरण सैनी, परमजीत कौर, कमलेश, कुसुम, बिमला, रुचि सहित अन्य गणमान्य शामिल थे।