होशियारपुर (शाम शर्मा ) बेगमपुरा टाईगर फोर्स की मीटिंग मुख्य दफ्तर भगत नगर में राष्ट्रीय महासचिव अवतार बसी खवाजू की अध्यक्षता में हुई। इस मौके सतीश कुमार साबी को फोर्स का शहरी उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अवतार बसी खवाजू और तरसेम दीवाना ने कहा कि दिल्ली में गिरफ्तार 96 व्यक्तियों की रिहाई के लिए पूरी कौम बेसबरी से इंतजार कर रही है परंतु दूसरी तरफ केंन्द्र सरकार उनकी रिहाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही जिसकी सारी जिम्मेदारी भाजपा में बैठे हमारी कौम के गद्दार लीडरों की है जिन्हें न तो गुरू के साथ प्यार है और न ही यह कौम के हित के बारे में सोचते हैं। यह अपने निजी लाभ के लिए दलित कौम को बली का बकरा बना रहे हैं। इन गद्दार लीडरों की बदौलत ही आज संविधान को पूरा खतरा बना हुआ है। नेताओं ने कहा कि भाजपा में बैठे हमारी कौम के गद्दार लीडरों का कौम की तरफ से तुरंत समाजिक बायकॉट किया जाए और आदि धर्मी समाज में हो रहे चुनावों में इनका खुल कर विरोध करें। तभी इन गद्दार लीडरों को पता चलेगा कि गुरू रविदास मंदिर तोडऩे का कितने लोगों को दुख हुआ है। उन्होंने बेगमपुरा टाईगर फोर्स में ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही फोर्स के पंजाब में सारे युनिटों की तरफ से 96 व्यक्तियों की रिहाई के लिए भूख हड़ताल शुरू की जाएगी और गुरू घर की उसारी के लिए और 96 व्यक्तियों की रिहाई के लिए मोदी सरकार को मांग पत्र भेजे जाएंगे। इस मौके अमरजीत संधी, सोमदेव संधी, तारा चंद, बीर पाल ठरोली, बब्बू सिंगड़ीवाला, सुखदेव असलामाबाद, राम लुभाया मल मजारा, प्यारा, मंगी, सुक्खा, कुलवंत सिंह, बल्ला, बबलू, रवि, मुनीश, राहुल, हैपी, विरदी, माईकल, सनी, मन्ना, सिम्मी, मलकीत सिंह आदि भी हाजिर थे।