बी.सी. कमिशन के वाइस चेयरमैन का रामगढिय़ा भाईचारे ने किया जोरदार स्वागत

    0
    247

    होशियारपुर(जनगाथा टाइम्स )। बी.सी. कमिशन भारत के वाइस चेयरमैन डा. लोकेश प्रजापति का होशियारपुर पहुंचने पर रामगढिय़ा सिख आर्गेनाइजेशन की ओर से हरजीत सिंह मठारू व रणधीर सिंह भारज की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बी.सी वर्ग को आ रही मुश्किलों के बारे उन्हें अवगत करवाया गया। मठारू ने डा. लोकश प्रजापति से मांग की कि बी.सी. कमिशन की तरफ से जिला स्तरीय व कमिशन सदस्य नियुक्त किए जाएं तो सरकार की तरफ से बी.सी. भाईचारे को दी जाने वाली सहूलियतों से अवगत करवाया जा सके तथा इन सहूलियतों को निचले स्तर मुहैया करवाया जा सकेगा। इस मौके पर श्री भारत ने डा. लोकेश प्रजापति को अपील की कि जिस तरह नगर निगम तथा नगर कौंसिल के इलैक्शन में उम्मीदवारों के लिए बी.सी भाईचारे के लिए सीटें आरक्षित हैं, वैसे ही विधानसभा तथा लोकसभा में भी टिकटों की बांट के समय बी.सी. भाईचारे की नुमाइंदगी आरक्षित की जाएगी। जिला चेयरमैन अमरजीत सिंह आसी ने मांग की कि मंडल कमिशन रिपोर्ट को पहल के आधार पर पूरे देश में लागू किया जाएगा तथा आमदन केआधार पर लगी रोक को खत्म किया जाए। इन सारी मांगों पर डा. लोकेश प्रजापति ने सहनती जताते हुए कहा कि वह बी.सी. भाईचारे की भलाई के लिए हमेशा तत्पर हैं तथा उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह सारी मांगों को पूरी करने के लिए पहल के आधार पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर अन्य के अलावा मलकीयत सिंह मरवाहा, बलवीर सिंह, मनप्रीत सिंह रेहसी, सुखदीप सिंह भच्चू, सुखदेव सिंह भोगल आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here