होशियारपुर(जनगाथा टाइम्स)। बैंकॉक-थाईलैंड में आयोजित हुई इंडो-थाई इंटरनैशनल बाक्सिंग चैंपिंयनशिप में होशियारपुर के मोहल्ला बहादुरपुर निवासी पवन कुमार पुत्र स्व. रामजीत ने स्वर्ण पदक जीतकर विश्व में भारत व अपने जिले को गौरवांवित किया है। भारत की तरफ से खेलने गए पवन कुमार ने 52 किलोग्राम भारवर्ग सीनियर प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतकर अपनी लग्न व मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। पवन ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं परंतु वह चाहते थे कि पवन अपने देश के लिए खेलकर ऊंची बुलंदियों पर पहुंचे। पवन ने कहा कि आज अगर वो जिंदा होते तो उसे इस मुकाम पर देखकर बहुत खुश होते। उसने अपनी मेहनत का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया जिन्होंने उसके साथ न होते हुए भी उनके सपने की खातिर पवन को मेहनत करना सीखाया तथा उसे इस मुकाम तक पहुंचाया। पवन ने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की तथा कहा कि आज उसकी इस खुशी में उसके माता पिता भी साथ होते तो उसकी खुशी दौगुनी हो जाती।