बरजिंदरजीत सिंह को सर्वसम्मति से बनाया लायन क्लब का प्रधान

    0
    208

    होशियारपुर (रमनदीप ) । लायसं क्लब की लायनस्टिक वर्ष के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब की 2019-20 के लिए टीम का गठन किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से लायन बरजिंदरजीत सिंह को प्रधान नियुक्त किया गया। इसके अलावा लायन महावीर सिंह ढिल्लो को सचिव, जगदीश बांसल को कोषाध्यक्ष तथा ओंकार सिंह भारज को पी.आर.ओ. की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर लायन बरजिंदरजीत सिंह ने क्लब की तरफ से आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी और बताया कि क्लब द्वारा मानवता की सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जाएंगे ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ों को साफ सुथरा वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि समस्त प्रकल्प क्लब के सदस्यों के सहयोग एवं मार्गदर्शन में किए जाएंगे। इस अवसर पर लायन कैलाश सिंगला, महिंदर सिंह, रविंदरपाल अरोड़ा, कुलविंदर सिंह, संजीव कुमार, जगदीश बांसल, विनोद पसान, दर्शन सिंह चौधरी एवं विपन तलवाड़ सहित समस्त गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here