बच्चे मन लगाकर करें पढ़ाई, ट्रस्ट करेगा हर संभव सहयोग: ब्रह्मशंकर जिम्पा

    0
    181

    होशियारपुर (रुपिंदर ) परमदयाल जी महाराज की शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव देव राव एस.एस.के. स्कूल के करीब 200 जरुरतमंद विद्यार्थियों कोफकीर लाइब्रेरी चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान ब्रह्मशंकर जिम्पा की तरफ से स्वेटर, शर्ट, जूते एवं जुराबें भेंट की गईं। इस अवसर पर श्री जिम्पा ने बच्चों को आह्वान किया कि वे अपनी पढ़ाई मन लगाकर करें तथा ट्रस्ट द्वारा उनकी यथा-संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा रोशनी का वह दीपक है जो जीवन के अंधेरों को दूर करता है तथा शिक्षा के बिना हर मनुष्य अधूरा ही रहता है। इसलिए परमदयाल जी महाराज ने शिक्षा पर बहुत जोर दिया और सभी को इसके प्रचार एवं प्रसार में अपना यथा संभव सहयोग का संदेश दिया। इस मौके पर सचिव राणा रणवीर सिंह, ट्रस्टी विपन जैन, रणजीत कुमार शर्मा, विजय डोगरा, पवन मल्हन तथा स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद थे। स्कूल प्रबंधक टी.सी. शर्मा ने बच्चों की सहायता के िलए ट्रस्ट प्रति आभार व्यक्त किया।
    फोटो:- जरुरतमंद बच्चों को सामग्री भेंट करते ब्रह्मशंकर जिम्पा, राणा रणवीर सिंह व अन्य।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here