होशियारपुर (शाम शर्मा) पंजाब में पिछले समय में बंद हुई ट्रेनों व तथा अन्य डी.एम.यू. को तुरंत बहाल करवाया जाएगा। उक्त विचार भाजपा के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अविनाश राय खन्ना ने मिलने आए पंजाब के विभिन्न शिष्टमंडलों की रेलवे संबंधी समस्याएं सुनते हुए व्यक्त किए।
इस संबंधी श्री खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने जानकारी देते हुए बताया कि शिष्ट मंडलों ने श्री खन्ना को पिछले समय में पंजाब में कुछ ट्रेनों तथा डी.एम.यू. के बंद होने के चलते आम जनता को पेश आ रही समस्याओं से अवगत कराया। शिष्ट मंडलों ने खन्ना को बताया कि इन ट्रेनों तथा डी.एम.यू. के बंद होने से आज जनता को रेल यात्रा में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिष्ट मंडलों की समस्याओं को सुनने के पश्चात श्री खन्ना ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि 23 मई के पश्चात चुनावों के नतीजे आने पर वे जल्द केन्द्र सरकार तथा रेल मंत्रालय से निजी तौर पर मिलकर बंद हुई ट्रेनों तथा डी.एम.यू. को तुरंत बहाल करवाएंगे ताकि आम जनता को रेल यात्रा संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।