होशियारपुर (मनप्रीत मन्ना ):फोक ब्रदरज प्रोडकस होशियारपुर द्वारा सतगुरु रविदास जी महाराज जी के आ रहे प्रकाश पर्व क मौके पर प्रसिद्ध गायक तरसेम दीवाना के सिंगल ट्रैक पथरी गीत की शूटिंग श्री गुरु रविदास महाराज की चरण छोह नगर श्री खुरालगढ़ साहिब में की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए फोक ब्रदरज की टीम ने बताया कि इस ट्रैक को कलमबंद खुद तरसेम दीवाना ने किया है। इस ट्रैक को पहाड़ों की वादियों में कैमरामैन अवतार टाक ने बढ़िया दृश्यों पर फिलमाया है। उन्होंने बताया कि यह गीत पथरी दर्शकों की कचहरी में खरा उतरेगा। इस मौके पर संत सुरिंदर दास खुरालगढ़ साहिब वाले, वनीत खेड़ा, कृष्णा सरहाले वाला, पप्पू सरहाले वाला, राकेश कुमार भट्टी आदि उपस्थित थे।