पेड न्यूज पर नजर रख रही है मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी:  डिप्टी कमिश्नर

    0
    170

    होशियारपुर ( रुपिंदर ) डिप्टी कमिश्नर-कम- चेयरपर्सन जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी कमेटी ईशा कालिया ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र-39 मुकेरियां के उप-चुनाव संबंधी पेड न्यूज पर निगरानी रखने के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी की ओर से चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया व सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है, ताकि पेड न्यूज व बिना मंजूरी विज्ञापन टेलीकास्ट होने संबंधी बनती कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की ओर से इलेक्ट्रानिक मीडिया पर विज्ञापन टेलीकास्ट करवाने के लिए प्रि-सर्टिफिकेशन जरु री है।
    डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि विज्ञापन टेलीकास्ट होने से तीन दिन पहले जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. को मंजूरी के लिए अप्लाई किया जा सकता है और एम.सी.एम.सी की ओर से 48 घंटे में सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की ओर से बल्क एस.एम.एस., व्याइस मैसेज के अलावा रेडियो व सिनेमा हाल आदि के लिए भी प्री-सर्टिफिकेशन लेना जरु री है।
    जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि विज्ञापन टैलीकास्ट करवाने की मंजूरी लेने के लिए कमरा नंबर 312, तीसरी मंजिल, जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स होशियारपुर में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. की ओर से सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here