होशियारपुर(शाम शर्मा )। श्रीमति पी.डी.आर्य महिला सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा अनामिका पुत्री हरभजन सिंह ने 10वीं परीक्षा परिणामों में 650 में से 612 (94.12 प्रतिशत) अंक हासिल करके स्कूल, अध्यापकों एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसी तरह रोशन तारा ने 581 अंकों सहित दूसरा व कृतिका ने 568 अंक हासिल करके स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल टिमाटनी आहलुवालिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मेधावी छात्रों को बधाई दी तथा मुंह मीठा करवाया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह से कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ते रहें तथा पढाई संबंधी कोई भी समस्या आने पर बिना किसी झिझक के अपने अध्यापकों से उस संबंधी ज्ञान प्राप्त किया जाए। इस दौरान स्कूल प्रधान विश्वमित्र ने इस उपलब्धि का सारा श्रेय प्रिंसिपल टिमाटनी आहलुवालिया, स्टाफ अध्यापकों, तथा बच्चों के अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि यह सबकी मेहनत का नतीजा है कि बच्चों ने परीक्षा में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि अध्यापकों के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता का भी इसमें बेहद महत्पवूर्ण रोल है क्योंकि बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में अध्यापक के बाद जो मदद करते हैं वे उनके अभिभावक ही होते हैं। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ने अनामिका का मुंह मीठा करवाया तथा उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।