होशियारपुर( शाम शर्मा ) होशियारपुर के वार्ड नं 42 में पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें नगर निगम के सहयोग द्वारा उन्होंने पूरे मोहल्ले की सफाई करवाते हुए कहा कि सफाई हमारे जीवन का अहम अंग है और हमें सफाई के प्रति पूरी गंभीरता दिखानी चाहिए। पार्षद बिट्टू भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए स्वच्छता के आह्वान का असर दिखने लगा है तथा अब लोग पहले से ज्यादा जागरूक होकर घर व आस-पास के इलाकों को ही नहीं बल्कि अपने शहर व देश को साफ रखने में अपना बहुमुल्य योगदान डाल रहे हैं। पार्षद बिट्टू भाटिया ने वार्ड निवासियों को विश्वास दिलाया कि वार्ड में पड़ते हर मोहल्ले में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम के इंस्पैक्टर जनक राज, विनोद मल्होत्रा, रविंदर कुमार काका, अश्विनी भाटिया, नंद लाल, शोवित शर्मा, चमन सिंह, मदन बाली, सुनीता भाटिया आदि मौजूद थे।