होशियारपुर(शाम शर्मा । वार्ड नं 35 के पार्षद निपुण शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री शर्मा ने बताया कि वार्ड न. 35 के विकास कार्य बरसातों के कारण अधर में लटक रहे थे। अब जिन्हें शुरू करवा दिया गया है। पार्षद शर्मा ने बताया कि वार्ड में पड़ते मोहल्ला प्रल्हाद नगर में पिछले 15 सालों से अस्थायी रूप से मेन गली में काम हो रखा था। जिसके कारण मोहल्ला निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहाँ से स्कूटर, कार आदि का निकलना भी मुश्किल था। उन्होंने कहा कि बाकी वार्ड के बचे विकास कार्य भी जल्द से जल्द मुक्कमल करवाये जाएंगे। इस मौके पर नगर निगम के जे.ई पवन भट्टी,सरकारी ठेकेदार अनिल कोहली,सन्दीप शर्मा, यशपाल सरदाना, विपुल वालिया आदि उपस्थित थे।