होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )। बदलते मौसम के मद्देनजर बीमारियों से बचाव के लिए वार्ड नंबर-37 मोहल्ला नई आबादी में पार्षद सुदर्शन धीर द्वारा वार्ड की मुख्य तथा तंग गलियों में फागिंग करवाई गई। नगर निगम के सहयोग से वार्ड पार्षद सुदर्शन धीर ने जिन गलियों में फागिंग गाड़ी प्रवेश नहीं कर सकती वहां, छोटी मशीन के माध्यम से फागिंग करवाई ताकि वार्ड में मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियां न फैलें। इस मौके पर पार्षद धीर ने कहा कि वह अपने वार्ड में विकास कार्यों में कोई रूकावट नहीं आने देंगे तथा स्वच्छता बरकरार रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने मोहल्ला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह सब भी स्वच्छता बरकरार रखने के लिए अपना फर्ज निभाएं तथा मोहल्ले में व अपने आसपास की सफाई रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।