होशियारपुर (शाम शर्मा )। गत दिवस बरसात के कारण बाल कृष्ण रोड तथा हरी नगर आदि को जल भराव से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तथा पानी की निकासी का पूर्ण व उचित प्रबंध करने के लिए वार्ड पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा द्वारा लोगों के साथ मिलकर पानी निकासी के प्रबंध करने के प्रयास किए थे। इस समस्या के स्थायी हल के लिए पार्षद जिम्पा द्वारा सारा मामला कमिशनर नगर निगम एच.एस. सुडान के साथ भी सांझा किया गया था तथा इस दौरान उन्होंने मांग की थी कि शिमला पहाड़ी से हरी नगर व बाल किशन से गुजरते नाले की सफाई करवाई जाए ताकि पानी निकासी को सुचारु बनाया जा सके। इस पर पार्षद जिम्पा ने निगम अधिकारियों के साथ नाले का निरीक्षण किया और उसे साफ करवाने संबंधी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्य शुरु करने का आह्वान किया। कमिशनर नगर निगम के निर्देशों पर एस.ई. रणजीत सिंह, ए.एम.ई. कुलदीप व हरप्रीत सिंह ने मौका देखा और जहां-जहां से नाले की सफाई करवाई जानी है तथा उसे उखाड़ जाना संबंधी जानकारी हासिल की। पार्षद जिम्पा ने बताया कि अगर नाले की सफाई ठीक ढंग से हो जाए तो केवल बाल किशन रोड ही नहीं बल्कि प्रेमगढ़ व आसपास के इलाकों में भी जल भराव नहीं होगा और लोगों को लंबे समय से चली आ रही इस समस्या से निजात मिल जाएगी। इस दौरान अधिकारियों ने जिम्पा व इलाका निवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या बहुत गंभीर है और नाले की सफाई के कार्य को जल्द शुरु करवाकर जल्द पूरा करवाया जाएगा। इस मौके पर राज कुमार, विक्की, दाता राम तथा धीरज शर्मा सहित अन्य मोहल्ला निवासी मौजूद थे।