परशुराम चौक से स्ट्रीट फूड की सफाई व्यवस्था को लेकर सौंपेगे डीसी को मांग पत्र: आशुतोष

    0
    132

    होशियारपुर (रमनदीप ): श्री भगवान परशुराम सेना की मीटिंग जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में परशुराम चौक के पास चरमराई सफाई व्यवस्था संबंधी विचार विर्मश किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कुछ समय पहले ग्रीन व्यू पार्क के बाहर लगने वाले फास्ट फूड की रेहडिय़ा (स्ट्रीट फूड) को बदल कर परशुराम चौक से माल रोड को जाती सडक़ पर लगावा दी गई। लेकिन उसका परिणाम क्या हुआ। आम लोगों को तो उसका कोई लाभ नहीं हुआ उल्टा उसका नुकसान ही हो रहा है क्योंकि जिला कचहरी के पास बना स्ट्रीट फूड हब किसी भयंकर त्रासदी का सबब बन सकती है। गंदगी के ढेर पर सजाया गया यह स्ट्रीट फूड जिस वक्त ग्रीन व्यू से उजाड़ के यहां पर लगाया तो आस बंधी थी कि स्ट्रीट फूड के सामने से कूड़े के डंप को बंद करवाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन अभी तक लोगों को साफ सुथरा माहौल नहीं मिला। शर्मा ने कहा कूड़े के डंप से उठने वाले बैक्टिरियां स्ट्रीट फूड तैयार करने वालों के बर्तनों में जमां होते है वहीं आजकल तेज हवाओं व आंधी में और घातक है तथा बीमारियों के फैलने का कारण बन सकता है, बरसात के दिनों में कचरे के डंप में से निकले जहरीले कीड़े मकोड़े लोगों को भारी नुकसान पुहंचा सकते है, तो वहीं यहां कूड़ा कर्कट खाने को आने वाले आवारा पशुओं के कारण अक्सर हादसे होते रहते है तथा स्ट्रीट फूड खाने आने वालों पे हमलों का अंदेशा बना रहता है। शर्मा ने कहा इस मामले को लेकर सेहत विभाग की रवैया भी उदासीन ही रहा है क्योंकि अगर डंप के सामने स्ट्रीट फूड बनी है तो समय समय पर सेहत कर्मियो को वहां दवाईयों का छिड़काव करना चाहिए। शर्मा ने कहा जल्द ही इस संबंध में डीसी व नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप उक्त इलाके की सफाई व्यवस्था ठीक करवाने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। इस अवसर पर दीपक पराशर, विपुल पंडित, रोहित रावल, अजय शर्मा, प्रिंस, अनमोल हांडा, विक्की शर्मा, हरीश डोगरा, चंद्रमोहन शर्मा भी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here