होशियारपुर (शाम शर्मा ): श्री भगवान परशुराम सेना की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में परशुराम चौक में जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में आजादी दिवस मनाया। इस दौरान आशुतोष शर्मा ने चौक पर तिरंगा लहराया और उन्होंने देश वासियों को बधाई दी। इससे पहले परशुराम सेना की तरफ से तिरंगा मार्च निकाला गया। जो सेना के आफिस से शुरू हुआ और अलग अलग बाजारों होते हुए परशुराम चौक पर पहुंचा। इस दौरान सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने हाथों 180 फुट लंबां तिरंगा झंडा लेकर मार्च निकाला इस दौरान आशुतोष ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे आजादी दिवस पर नशों व समाजिक बुराईयों के खिलाफ लडऩे का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर डा. अरविंद पराशर, कमलजीत कम्मा, सुरिंदर कुमार बिटन, एडवोकेट संदीप राजपूत, अश्वनी शर्मा, अजय शर्मा, रोहित रावल, हरीश कुमार, दीपक पराशर भी मौजूद थे।