होशियारपुर(शाम शर्मा )। हलका चब्बेवाल से चुनाव इंचार्ज और पंजाब कांग्रेस मैंबर डा. जतिन्दर कुमार की तरफ से लोकसभा चुनावों के मद्देनजऱ लगातार अपने चुनावी दौरे तेज करते हुए गाँव ढक्कोवाल और गाँव हरखोवाल में दौरा करके लोगों को डा. राज के हक में लामबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने के क्च सालों में पंजाब के ही किसानों के श्वक्च करोड़ कर्ज़ें माफ किये गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार शुरू से ही गरीब समर्थकी सरकार रही है और डा. राज की तरफ से भी हलका निवासियों के लिए पहल के आधार पर काम किये गए हैं ताकि उनके हलके के लोगों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि जीत दर्ज करवाने के बाद भी डा. राज द्वारा अपने हल्के के लिए इसी तरह निरंतर सेवाएं दी जाएंगी तथा सभी योजनाओं से हमेशा की तरह अवगत करवाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें। इस मौके पर डा. जतिन्दर ने गाँव वासियों को डा. राज को वोट डाल कर उन्हें जीत हासिल करवाने की अपील की। इस मौके महेन्दर सिंह, सुखजिन्दर सिंह, नाजऱ सिंह, अमरजीत सिंह, कुलविन्दर सिंह (सरपंच), राहुल बैंस, सुरजीत सिंह बैंस, भुपिन्दर सिंह, गुरबखश कौर कुलदीप सिंह, नंबरदार हरभजन सिंह, डा. अमरजीत सिंह, जसवीर सिंह प्रिंस, सुरजीत कौर अत्तोवाल, सरबजीत कौर, गुरचरन सिंह आदि बड़ी संख्या में गाँव निवासी मौजूद थे।