होशियारपुर (रमनदीप )। पंजाब प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की सचिव एवं होशियारपुर के वार्ड नंबर 4 से पार्षद नीति तलवाड़ ने अपनी साथियों सहित पुष्प वर्षा करके स्वयं सेवक संघ होशियारपुर की तरफ किए गए पथ संचलन का स्वागत किया गया। इस मौके पर नीति तलवाड़ ने कहा कि स्वयं सेवक संघ विश्व का एक मात्र ऐसा संगठन है जो देश व विश्व में हर प्रकार की विकट परिस्थितियों में मानवता की सेवा हेतु तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि संघ से जुडऩे वालों में देशभक्ति के साथ-साथ देश व मानव सेवा की भावना खुद-ब-खुद जागृत होती है। यह एक ऐसा संगठन है जो सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र व समाज हित को लेकर चलता है। जब-जब मानवता पर कोई आपदा आई है तब-तब स्वयं सेवक संघ ने आगे बढक़र मदद की है और ऐसा करके उसने कभी भी दिखावा नहीं किया। जैसा कि किसी की मदद करने पर अकसर ही संगठन करते हैं।