निरंकारी सत्संग भवन मलौया में फ्री मैडिकल चैकअप कैम्प लगाया

    0
    188

    चंडीगढ़ ( जनगाथा टाइम्स ) निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शीवाद से संत निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन मलौया चंडीगढ़ में फ्री मैडिकल हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें चंडीगढ़ मैडिकल लैबोटरी एसोसिएशन से डाॅ संजय मेंहदीरत्ता अध्यक्षता में की टीम ने हिमोग्लोबिन के 200 के करीब टैस्ट फ्री किए ।
    इस चैकअप कैम्प में डाॅ. परमजीत कौर मैडिकल ने चैकअप के बाद आए हुए मरीजों को सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की और से फ्री दवाईयां और डाॅक्टरी सलाह दी।
    इस अवसर पर स्थानीय मुखी पवन कुमार ने इस कैम्प को कामयाब करने के लिए डाॅक्टरों, टैक्नीशियनों का सन्त निरंकारी सेवादल के सदस्यों का धन्यवाद किया और बताया कि आने वाले 22 दिसम्बर 2019 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन समय समय पर समाज भलाई के कामों में उत्साह पूर्वक योगदान देता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here