नारू नंगल स्कूल के 15 खिलाडिय़ों ने पाया प्रदेश स्तरीय खेल मुकाबलों में स्थान

    0
    165

    होशियारपुर(शाम शर्मा )। जिला स्कूल स्तरीय खेलों में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नारूनंगल के विद्यार्थियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करके पंजाब स्कूल राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बनाया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला स्कूल सुधार कमेटी के इंचार्ज प्रिंसिपल शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 6 खिलाडिय़ों पारूल, अमनदीप, हरमन कुमार हीरा, अकाशदीप, जसबीर भाटिया, राहुल ने प्रदेश स्तरीय खेलों में अपना नाम दर्ज करवाया है वहीं श्री ठाकुर ने बताया कि बाक्सिंग मुकाबलों में भी स्कूल के 9 खिलाडिय़ों ने पंजाब स्कूल स्तरीय खेलों में अपना नाम दर्ज करवाके स्कूल का गौरव बढ़ाया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय खेलों में बाक्सिंग खिलाडिय़ों उदय, निशान, रशदीप, लवप्रीत, लाजपत राये, हरविंदर, सुखविंदर, अमनदीप कौर, जसप्रीत कौर, आदि खिलाडिय़ों ने जगह बनाई है। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने बच्चों को उनकी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापकों की बच्चों के प्रति कड़ी मेहनत के कारण ही आज यह संभव हो पाया है कि बच्चे खेलों तथा पढ़ाई में जिले, राज्य तथा राष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर अपना, अभिभावकों तथा स्कूल व अध्यापकों का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा के अध्यापक सुरजीत सिंह भी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here