होशियारपुर( शाम शर्मा ) अंतराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि नौजवानों में नशे के प्रचलन को रोकने में कैप्टन सरकार विफल रही है।नशीडियो व नशे के व्यापारियों की पुलिस के साथ चल रही सांठ गांठ को तोड़ने में सरकार की इच्छाशक्ति जबाव दे चुकी है।कैप्टन सरकार अपने ढिलमुल रवैये से नशे में अपने हाथ रंग कर नौजवानों को मौत की ओर धकेल रहे है।
श्री सूद ने कहा कि गुटका साहब की कसम खा कर चार हफ़्तों में नशा पँजाब से खत्म करने का एलान करके कैप्टन साहब ने इस समस्या का पूर्ण राजनीतिकरण किया तथा उसका चुनावो में फायदा उठाया।लेकिन नशे के मामले में कोई सकारात्मक कदम नही उठाया।ऐसे में प्रदेश के जिम्मेदार नागरिकों,धार्मिक व सामाजिक संगठनों को आगे आकर इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और अपने पँजाब की जवानी को नशे की दलदल में जाने से बचाने के लिए काम करना चाहिए।