देश की ओजस्वी आवाज़ हमेशा के लिए खामोश हो गई:तीक्ष्ण सूद

    0
    194

    होशियारपुर( रमनदीप )जिला भाजपा द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमति सुषमा स्वराज के अकस्मात निधन पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।जिला भाजपा कार्यलय में आयोजित इस समारोह में पार्टी नेताओ व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर अपनी प्रिय नेत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
    इस गमगीन माहौल में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि श्रीमति सुषमा स्वराज एक ओजस्वी,प्रखर नेता थी।देश की ओजस्वी आवाज़ हमेशा के लिए खामोश हो गई है।जिन्होंने छोटी उम्र में राजनीति में कदम रख कर अपनी अमिट छाप छोड़ी थी।सुषमा स्वराज के मिलनसार,ह्रदयस्पर्शी व्यक्तित्व से कोई भी राजनीतिक दल अछूता नही रहा।विश्व भर में भारत का नाम रोशन करने वाली विदेश मंत्री के नाते देश उन्हें हमेशा उन्हें याद करेगा।
    श्री सूद ने कहा कि कि सुषमा स्वराज के अकस्मात निधन से चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई है।सुषमा स्वराज को लोकसभा का शृंगार माना जाता था,
    क्योंकि उनके ओजस्वी भाषण देशभक्ति तथा भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत होते थे।उनके अकस्मात ऐसे चले जाने न सिर्फ भाजपा को भारी आघात पहुचा है बल्कि देश ने भी महान राजनीतिज्ञ खो दिया है।
    मेयर श्री शिव सूद ने कहा कि महान व्यक्तित्व की धनी श्रीमति सुषमा स्वराज ऐसी नेता थी,जब बात विचारधारा की आती थी या पार्टी के हित की होती तो किसी प्रकार का समझौता नही करती थी।उन्होंने विदेश मंत्री रहते विभिन्न देशों से भारत के सम्बंध बेहतरीन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।श्रीमति सुषमा स्वराज एक माँ की भांति विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने में कोई कसर नही छोड़ती थी।उनका ममतामयी रूप भी हम सबके लिए आदर्श है।उनके इस तरह चले जाने से समस्त देशवासियों को कभी न पूरी होने वाली क्षति हुई है।
    इस मौके पर जिला महामंत्री विनोद परमार,सुरेश भाटिया,कुलवंत कौर,अमरजीत लाडी, अश्वनी विग,राजकुमार,संजू अरोड़ा,कर्मवीर बाली,यशपाल शर्मा,विपुल वालिया,सुनीता दुआ,बिंदु सूद,त्रिशला शर्मा,अमरजीत रमन,मुखीराम, डॉ राजीव कोहली,डॉ इकबाल,शम्मी वालिया,मास्टर केसर सिंह,आदि कार्यकर्ताओ ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here