होशियारपुर, (): मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड में सांध्या गंगा आरती बड़ी ही श्रद्धा एवं विधिपूर्वक की गई। इस अवसर पर दीपक गोयल ने परिवार सहित मां गंगा की आरती श्रद्धा से करवाई। उनके साथ अर्चना गोयल, सुमिता गोयल, यशन गोयल व सुहानी गोयल उनके साथ थे। इस मौके पर दीपक गोयल ने कहा कि जब मां किसी भक्त पर खुश होती है तो वह उसे अपने पास बुलाती है तथा भक्त को आर्शीवाद देती है। भक्त जो भी कार्य करता है वह मां का आसरा लेकर करता है, उसके सारे कार्य मां अपने आप ही सवार देती है। इस मौक पर मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रबंधकों की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सदस्य शाम लाल, नरिंदरपाल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विजय कश्यप, राजन गुप्ता, अश्विनी छोटा, राकेश शर्मा, राज वंश, अनकुर तुलसी सहित लंगर कमेटी के सदस्य मोहन धामी, साहिल बदवा, हरी पंडित, काका पंडित, हरीश कुमार, अमित गुप्ता, भारत शर्मा, सुरिंदर शर्मा, सुमेश शर्मा, रामेश कुमार आदि उपस्थित थे।