होशियारपुर (शाम शर्मा )। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक प्रदेश महासचिव ठाकुर लक्की सिंह की अगुवाई में सदस्यों की एक बैठक हुई। इस मौके पर ठाकुर लक्की सिंह ने कहा कि यह खुशी की बात है कि होशियारपुर में दो स्थानों पर होने वाले दशहरा महोत्सव अब एक स्थान पर आयोजित होगा। इसके लिए श्री राम लीला दशहरा वैल्फेयर सोसायटी द्वारा श्री राम लीला कमेटी में विल्य किया जाना व श्री राम लीला कमेटी द्वारा उनका स्वागत करना सराहनीय है। इसके लिए दोनों कमेटियां बधाई की पात्र हैं। ठाकुर लक्की सिंह ने कहा कि जिस समय शहर में दूसरा दशहरा मनाने की बात उठी थी तो उस समय भी उन्होंने इसका विरोध किया था। मगर उस दौरान किसी ने भी उनके परामर्श पर गौर नहीं किया था। मगर, देर आए दुरुस्त आए की कहावत को चरितार्थ करते हुए दशहरा महोत्सव एक स्थान पर मनाने हेतु दोनों कमेटियों द्वारा उठाए गए कदमों का वह स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें एकता में बल है वाक्यों को भी अमली जामा पहनाना है तथा अब इस एकता को यूं ही बनाए रखना है। इसके लिए दोनों कमेटियों को एक दूसरे के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखना चाहिए और श्री सनातन धर्म की मर्यादाओं का पालन करते हुए दशहरा महोत्सव को और भी धूमधाम के साथ मनाना चाहिए। इस मौके पर अश्विनी ठाकुर, सन्नी डडवाल, हरमन परमार, सन्नी ठाकुर एवं ठाकुर कुलविंदर बब्बू मौजूद थे।